शहर में हाउसिंग फॉर ऑल के तहत मंगलवार से ई संपर्क सेंटरों में भी फ्लैट्स के लिए आवेदन फार्म जमा होने से सीएचबी कार्यालय में भीड़ कुछ कम हुई है। वहीं अभी भीड़ को और कम करने के लिए अब ई कियोस्क और ई ग्राम संपर्क सेंटर में भी डिमांड ड्राफ्ट के साथ मकान के लिए आवेदन लिए जाने का निर्णय मंगलवार को लिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना चंडीगड़
यहां पर आवेदन फार्म का शुल्क 20 रुपये लिया जाएगा। सीएचबी चेयरमैन मनिंदर बैंस का कहना है कि मंगलवार तक 8500 आवेदन फार्म मैनुअली आ चुके हैं, जबकि 37 हजार लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। मंगलवार को 300 लोगों ने ई संपर्क सेंटर में आवेदन फार्म जमा करवाए।
5000 फार्म निशुल्क बांटे
सीएचबी कार्यालय ने भीड़ कम करने के लिए 5 हजार से ज्यादा फार्म निशुल्क भी बांट दिए हैं। शहर में 18 ई संपर्क सेंटर, 12 ई कियोस्क, 14 ई ग्राम संपर्क सेंटर हैं, जहां पर आकर लोग बुधवार से फार्म जमा करवा सकते हैं।
खोले अतिरिक काउंटर
सीएचबी अधिकारियों को पता चला था कि कुछ लोग गरीब लोगों को गुमराह करके उनके फार्म भरने के 50 से 100 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। इसलिए सीएचबी ने कार्यालय में अतिरिक्त काउंटर बनाए, जहां पर सिर्फ लोगों के फार्म भरे और चेक ही किए जाते हैं।
सीएचबी के चेयरमैन ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि जो भी फार्म जमा करवाने के लिए आए, उसका फार्म हर हालत में लिया जाए। शाम 5 बजे कार्यालय बंद होने की पाबंदी हटा दी गई है।
News: http://www.amarujala.com/chandigarh/chandigarh-housing-board-sector-9-chandigarh-news
प्रधानमंत्री आवास योजना चंडीगड़
यहां पर आवेदन फार्म का शुल्क 20 रुपये लिया जाएगा। सीएचबी चेयरमैन मनिंदर बैंस का कहना है कि मंगलवार तक 8500 आवेदन फार्म मैनुअली आ चुके हैं, जबकि 37 हजार लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। मंगलवार को 300 लोगों ने ई संपर्क सेंटर में आवेदन फार्म जमा करवाए।
5000 फार्म निशुल्क बांटे
सीएचबी कार्यालय ने भीड़ कम करने के लिए 5 हजार से ज्यादा फार्म निशुल्क भी बांट दिए हैं। शहर में 18 ई संपर्क सेंटर, 12 ई कियोस्क, 14 ई ग्राम संपर्क सेंटर हैं, जहां पर आकर लोग बुधवार से फार्म जमा करवा सकते हैं।
खोले अतिरिक काउंटर
सीएचबी अधिकारियों को पता चला था कि कुछ लोग गरीब लोगों को गुमराह करके उनके फार्म भरने के 50 से 100 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। इसलिए सीएचबी ने कार्यालय में अतिरिक्त काउंटर बनाए, जहां पर सिर्फ लोगों के फार्म भरे और चेक ही किए जाते हैं।
सीएचबी के चेयरमैन ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि जो भी फार्म जमा करवाने के लिए आए, उसका फार्म हर हालत में लिया जाए। शाम 5 बजे कार्यालय बंद होने की पाबंदी हटा दी गई है।
News: http://www.amarujala.com/chandigarh/chandigarh-housing-board-sector-9-chandigarh-news
0 comments:
Post a Comment