प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश - आवास विकास परिषद ने राजाजीपुरम और अवध विहार योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2040 फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन खोला है। इन फ्लैटों की अनुमानित कीमत "11 लाख से "25 लाख के बीच हैं। फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को अनुमानित लागत की 3% रकम जमा करनी होगी।
आवास विकास परिषद के कमिश्नर आरपी सिंह ने बताया कि फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक खुले रहेंगे। इसके फॉर्म सेंट्रल बैंक के अलावा परिषद कार्यालय में भी मिलेंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं में EWS और एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट बनाए जाएंगे। EWS कैटेगरी के लिए "3 लाख तक की वार्षिक आय और एलआईजी कैटेगरी के लिए "6 लाख तक की वार्षिक आय वाले लोग आवेदन कर
सकते हैं।
राजाजीपुरम में 860 फ्लैट: आवास विकास परिषद राजाजीपुरम योजना में सुप्पा रौस तालाब के पास G+3 मॉडल पर 860 फ्लैट बनाएगा। इसमें EWS कैटेगरी के 340 और एलआईजी कैटेगरी के 520 बनेंगे।
अवध विहार में 1180 फ्लैट: सुलतानपुर रोड स्थित अवध विहार योजना में 1180 फ्लैट बनाए जाएंगे। ये भी G+3 मॉडल पर बनेंगे। यहां EWS कैटेगरी के 480 और एलआईजी कैटेगरी के 700 फ्लैट होंगे।
पार्थ इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड बनाएगा 2146 फ्लैट
कानपुर रोड स्थित पर पार्थ रिपब्लिक टाउनशिप में में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2,146 फ्लैट बनेंगे। पार्थ इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पीएन मिश्रा ने बुधवार को एक कार्यक्रम में बताया कि टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 817 और एलआईजी कैटेगरी के 460 फ्लैट बनेंगे। पार्थ रिपब्लिक की सीईओ नीलिमा सक्सेना ने बताया कि फ्लैटों की बुकिंग 31 मार्च से शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म पार्थ रिपब्लिक के दफ्तरों और यूको बैंक में मिलेंगे।
News: http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/housing-development-launched-in-2040-prime-ministeramp39s-house/articleshow/57897122.cms
आवास विकास परिषद के कमिश्नर आरपी सिंह ने बताया कि फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक खुले रहेंगे। इसके फॉर्म सेंट्रल बैंक के अलावा परिषद कार्यालय में भी मिलेंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं में EWS और एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट बनाए जाएंगे। EWS कैटेगरी के लिए "3 लाख तक की वार्षिक आय और एलआईजी कैटेगरी के लिए "6 लाख तक की वार्षिक आय वाले लोग आवेदन कर
सकते हैं।
राजाजीपुरम में 860 फ्लैट: आवास विकास परिषद राजाजीपुरम योजना में सुप्पा रौस तालाब के पास G+3 मॉडल पर 860 फ्लैट बनाएगा। इसमें EWS कैटेगरी के 340 और एलआईजी कैटेगरी के 520 बनेंगे।
अवध विहार में 1180 फ्लैट: सुलतानपुर रोड स्थित अवध विहार योजना में 1180 फ्लैट बनाए जाएंगे। ये भी G+3 मॉडल पर बनेंगे। यहां EWS कैटेगरी के 480 और एलआईजी कैटेगरी के 700 फ्लैट होंगे।
पार्थ इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड बनाएगा 2146 फ्लैट
कानपुर रोड स्थित पर पार्थ रिपब्लिक टाउनशिप में में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2,146 फ्लैट बनेंगे। पार्थ इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पीएन मिश्रा ने बुधवार को एक कार्यक्रम में बताया कि टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 817 और एलआईजी कैटेगरी के 460 फ्लैट बनेंगे। पार्थ रिपब्लिक की सीईओ नीलिमा सक्सेना ने बताया कि फ्लैटों की बुकिंग 31 मार्च से शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म पार्थ रिपब्लिक के दफ्तरों और यूको बैंक में मिलेंगे।
News: http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/housing-development-launched-in-2040-prime-ministeramp39s-house/articleshow/57897122.cms
0 comments:
Post a Comment