प्रधानमंत्री आवासीय योजना बांसवाड़ा राजस्थान में नगर परिषद् ने आवेदको के लिए शिविर का प्रबंध दिया ताकि लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान के तहत घरो के लिए आसानी से आवेदन किए जा सके.
नगरपरिषद की ओर से वार्ड नंबर 11 से 15 तक प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बाहुबली कॉलोनी के मोड पर पशुपालन विभाग के परिसर में शिविर लगाया गया था। इस शिविर में एक साथ 5 वार्डों के लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
एक से ज्यादा वार्ड होने की वजह से आवेदन करने वालों की भीड़ लग गई और सुविधाएं मौके पर मिली नहीं। ऐसा माहौल देख उपसभापति महावीर बोहरा भी एक बार तो भड़क गए। उन्होंने काम करने वाले एजीओ के कर्मचारियों को भी फटकार लगाई, तो परिषद में इस काम को देखने वाले अधिकारी और कर्मचारियों से भी बदइंतजामी पर सवाल दागे। हालांकि उपसभापति के आक्रोश काे देखते हुए दोपहर बाद काफी हद तक व्यवस्थाएं सुधारने का दावा किया गया। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे है। परिषद ने एक साथ 5 - 5 वार्डों के लोगों के लिए शिविर एक ही जगह पर लगाया, जबकि प्रत्येक वार्ड के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं मौके पर नहीं की गई। इसी वजह से शिविर स्थल पर जहां असंतोष उपजा, साथ ही लोगाें को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्ड संख्या 11 से लेकर 15 तक 600 आवेदन अब तक जमा हुए है। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे तक 350 आवेदन जमा कराए गए है।
खास बात तो यह थी कि शिविर स्थल पर आवेदन करने आने वाले लोगों को पानी पीने की सुविधा नहीं थी, तो ही आवेदन लेने वाले आवश्यकतानुसार संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। शिविर स्थल पर जहां लोगाें की भीड़ बढ़ गई, तो भीड़ को देखते हुए आवेदन लेने वाले और जांच करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी थी, परंतु ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते काफी लोगों में नाराजगी बढ़ गई। आखिर मौके पर उपसभापति महावीर बोहरा पहुंचे और उन्होंने हालात संभालते हुए स्वयं ने आवेदन जांच करने का काम किया।
पशुपालन विभाग कार्यालय परिसर में आवेदनों की जांच करते उपसभापति महावीर बोहरा और आवास योजना के लिए आवेदन जमा कराने कतार में लगी महिलाएं।
Source: http://www.bhaskar.com/news/RAJ-BANS-MAT-latest-banswara-news-022503-1454049-NOR.html
नगरपरिषद की ओर से वार्ड नंबर 11 से 15 तक प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बाहुबली कॉलोनी के मोड पर पशुपालन विभाग के परिसर में शिविर लगाया गया था। इस शिविर में एक साथ 5 वार्डों के लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
एक से ज्यादा वार्ड होने की वजह से आवेदन करने वालों की भीड़ लग गई और सुविधाएं मौके पर मिली नहीं। ऐसा माहौल देख उपसभापति महावीर बोहरा भी एक बार तो भड़क गए। उन्होंने काम करने वाले एजीओ के कर्मचारियों को भी फटकार लगाई, तो परिषद में इस काम को देखने वाले अधिकारी और कर्मचारियों से भी बदइंतजामी पर सवाल दागे। हालांकि उपसभापति के आक्रोश काे देखते हुए दोपहर बाद काफी हद तक व्यवस्थाएं सुधारने का दावा किया गया। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे है। परिषद ने एक साथ 5 - 5 वार्डों के लोगों के लिए शिविर एक ही जगह पर लगाया, जबकि प्रत्येक वार्ड के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं मौके पर नहीं की गई। इसी वजह से शिविर स्थल पर जहां असंतोष उपजा, साथ ही लोगाें को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्ड संख्या 11 से लेकर 15 तक 600 आवेदन अब तक जमा हुए है। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे तक 350 आवेदन जमा कराए गए है।
खास बात तो यह थी कि शिविर स्थल पर आवेदन करने आने वाले लोगों को पानी पीने की सुविधा नहीं थी, तो ही आवेदन लेने वाले आवश्यकतानुसार संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। शिविर स्थल पर जहां लोगाें की भीड़ बढ़ गई, तो भीड़ को देखते हुए आवेदन लेने वाले और जांच करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी थी, परंतु ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते काफी लोगों में नाराजगी बढ़ गई। आखिर मौके पर उपसभापति महावीर बोहरा पहुंचे और उन्होंने हालात संभालते हुए स्वयं ने आवेदन जांच करने का काम किया।
पशुपालन विभाग कार्यालय परिसर में आवेदनों की जांच करते उपसभापति महावीर बोहरा और आवास योजना के लिए आवेदन जमा कराने कतार में लगी महिलाएं।
Source: http://www.bhaskar.com/news/RAJ-BANS-MAT-latest-banswara-news-022503-1454049-NOR.html
0 comments:
Post a Comment