राशि उठाव के बावजूद इंदिरा नहीं बनाने वाले जिले के लापरवाह लाभुकों पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने ऐसे डिफाल्टर लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के 40,914 ऐसे लाभुक चिह्नित किये गये हैं जिसने राशि का उठाव करने के बावजूद इंदिरा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है। ऐसे डिफाल्टर पर सर्टिफिकेट केस किया गया है। अब आगे की कार्रवाई के लिए प्रशासन तैयार है। ये सभी लाभुक वित्तीय वर्ष 2010-11 से लेकर 2015-16 तक का है। हालांकि अच्छी बात यह कि प्रशासनिक सख्ती से पिछले एक माह में 5945 आवास पूरा किया जा चुका है। इसके बावजूद अभी भी करीब 41 हजार इंदिरा आवास अधूरा है। सबसे अधिक लापरवाह लाभुक फारबिसगंज प्रखंड के: कार्रवाई की जद में आए 40 हजार 914 लाभुकों में सबसे अधिक 8617 फारबिसगंज प्रखंड के हैं। इसी तरह अररिया प्रखंड में 5784, भरगामा में 3932, जोकीहाट में 2883, कुर्साकांटा में 2770, नरपतगंज में 4614, पलासी में 2251, रानीगंज में 6569 व सिकटी प्रखंड के 3494 इंदिरा आवास लाभुकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
लाभुकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी: डीएम
डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि राशि उठाव के बावजूद इंदिरा आवास नहीं बनना गंभीर बात है। इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लापरवाह लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीडीओ को भी इस संबंध में कई हिदायतें दी गई है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। राशि रिकवरी का भी निर्देश दिया गया है। राशि उठाव के बाद लाभुकों को हर हालत में मकान बनाना होगा। अन्यथा कार्रवाई झेलनी होगी।
Related News: Documents Required for PM Awas Yojana
शिकंजा कसना शुरू
पलासी। इन्दिरा आवास की राशि उठाकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। इस दिशा में बीडीओ खुर्शीद आलम ने ग्रामीण आवासों की बैठक कर राशि उठाकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ श्वेत पत्र, फिर लाल पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। कहा कि मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर राशि रिकवरी की जाएगी। बीडीओ श्री आलम ने बताया कि वर्ष 2011 से लेकर वर्ष 2016 तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों द्वारा इन्दिरा आवास की राशि उठाने के बाद अब तक मकान पूरा नहीं किया है। मौके पर पर्यवेक्षक अशोक कु मार, सहायक दुर्गा प्रसाद, मो. कासीफ, मुजम्मील, नबी हसन, मनोज कुमार, मुस्फीक आजाद, राहिल प्रवेज, विकास कुमार आदि मौजूद थे। (ए.सं)
Source: http://www.livehindustan.com/news/bhagalpur/article1-Action-will-taken-41-thousand-benificieries-of-indira-awas-yojna--600759.html
0 comments:
Post a Comment